हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
ewn24news choice of himachal 16 Jan,2024 5:07 am
15 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं एप्लाई
शिमला। हिमाचल परिवहन विभाग ने 70 बस रूट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चयनित मार्गों पर स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन के लिए इच्छुक हिमाचली बेरोजगार युवकों से विभिन्न जिलों के 70 स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन मांगें हैं। चयनित मार्गों की सूची विभाग की वेबसाइट https://himachal.nic.in/transport पर उपलब्ध है।
प्रकाशित रूटों की शर्तों व किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी निदेशक परिवहन ने दी।