पालमपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू, डॉक्टर ने किया ज्वाइन
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2023 7:38 pm
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर और आसपास करे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पालमपुर सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा शुरू हो गई है। रेडियोलॉजिस्ट के ज्वाइन करने के बाद अब लोगों को बाहर महंगे दामों पर सुविधा लेने से राहत मिलेगी।
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर में तमाम तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये प्रयासरत हैं। पूर्व में चिकित्सकों के पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर में डॉ. तिलक बागड़ा (रेडियोलॉजिस्ट) और डॉ. प्रताप (मेडिसीन) ने ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के आने से अल्ट्रासाउंड इत्यादि की सुविधा आरंभ हो गई है।