कुल्लू में टायर, टाइप राइटर, फैक्स मशीन की होगी नीलामी, जानें पूरी डिटेल
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 11:22 pm
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने दी जानकारी
कुल्लू। जिला कुल्लू में टायर (बड़ा आकार), टायर (छोटा आकार), टाइप राइटर (अंग्रेजी), टाइप राइटर (हिंदी), फैक्स मशीन तथा साइक्लोस्टाइल मशीन की नीलामी होगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक नीलामी इस कार्यालय के परिसर में जैसे है जहां है कि स्थिति में 13 जून 2023 को दोपहर 11.30 बजे की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए प्रत्येक बोलीदाता के धरोहर राशि के रूप में 500 रुपए की राशि इस कार्यालय में दिनांक 13 जून 2023 को 11 बजे तक नगद जमा करवानी होगी। यह राशि असफल बोलीदाताओं को नीलामी की कार्रवाई के पश्चात लौटाई जाएगी, जबकि सफल बोलीदाता को धरोहर राशि बिक्री की राशि में समायोजित की जाएगी।
सफल बोलीदाता को उच्चतर बोली की पूर्ण राशि बोली समाप्त होने पर इस कार्यालय में नगद ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी। उच्चतर बोली की राशि जमा करने के पश्चात अनुपयोगी सामग्री / अप्रयुक्त सामग्री को कार्यालय के परिसर से 24 घंटे के भीतर हटाना होगा। नीलाम की जाने वाले अनुपयोगी सामग्री / अप्रयुक्त सामग्री का निरीक्षण निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस को 10 से 5 बजे तक किया जा सकता है।