बिलासपुर : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर आमने-सामने टकराए दो ट्रक, एक चालक गंभीर
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2023 10:48 pm
कोठीपुरा स्थित एम्स में चल रहा घायल का इलाज
स्वारघाट। हिमाचल के बिलासपुर जिला में मेहला नामक स्थान पर बुधवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की टनल नंबर-1 के पास हुआ है।
यहां पर दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसे में एक ट्रक चालक घायल हो गया है। घायल चालक को कोठीपुरा स्थित एम्स ले जाया गया है। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अुनसार, पाइपों से लदा एक ट्रक चंडीगढ़ से मंडी जा रहा था। जब यह ट्रक मेहला फ्लाइओवर के पास पहुंचा तो बिलासपुर की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने गलत दिशा में आकर इस ट्रक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पाइपों से लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं।
मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से बिलासपुर एम्स पहुंचाया गया।
स्वारघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।