हिमाचल CU के मल्टी टास्क वर्कर व लाइब्रेरी अटेंडेंट ने पास किया UGC NET
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 6:57 pm
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) के दो गैर शिक्षण कर्मचारियों ने यूजीसी नेट (UGC NET) पास किया है। विश्वविद्यालय में बहु कार्य कर्मचारी (मल्टी टास्क वर्कर) के रूप में कार्यरत कमलेश सिंह टपरियाल और लाइब्रेरी अटेंडेंट राहुल कुमार ने यह परीक्षा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की है।
कमलेश सिंह टपरियाल हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंधित हैं और वर्तमान में कुलपति सचिवालय में तैनात हैं। वहीं, राहुल कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय के आचार्य रघुवीर पुस्तकालय धौलाधार परिसर -1 में तैनात हैं। यह दोनों कर्मी अब पुस्तकालय विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए पात्र होंगे।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल एवं अधिष्ठाता अकादमिक प्रो प्रदीप कुमार ने दोनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं, गैर शिक्षण कर्मचारी संघ ने भी बधाई दी है।