बारालाचा में ब्रेक डाउन होने से बीच सड़क फंसा ट्रक, कड़ी मशक्कत से किया साइड
ewn24news choice of himachal 19 May,2023 12:06 am
केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति के बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क फंस गया। इसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और BRO की संयुक्त टीम ने 3 -4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद BRO की क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से साइड में किया।
बता दें कि आज यानी वीरवार को समय दोपहर करीब सवा 2 बजे 70 RCC के मेजर रवि शंकर ने एसपी मयंक चौधरी को सूचना दी कि बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क में फंस गया है, जिस कारण आम यातायात अवरुद्ध हो गया है। वह अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को आदेश दिया कि वह अपनी टीम लेकर बारालाचा पहुंचे।
आदेश पर दारचा चेक पोस्ट के इंचार्ज मुख्य आरक्षी सीता राम, आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन अपनी रेस्क्यू गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े। कुछ ही समय बाद पुलिस और BRO की संयुक्त टीम ने 3 -4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद BRO के क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से निकाल कर साइड में लगवा दिया और आम यातायात को सुचारू रूप से चला दिया। वहां फंसी गाड़ियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।