हिमाचल में याद किए शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय, शिमला में दी श्रद्धांजलि
ewn24news choice of himachal 17 Nov,2022 1:35 pm
शिमला। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर आज देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। शिमला में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। स्कैंडल प्वाइंट पर स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी व नगर निगम आयुक्त सहित शहर की जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
स्वतंत्रता संग्राम के मज़बूत स्तंभ, शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय ने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था। लाजपत राय ने 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान वह अंग्रेजों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
इस लाठीचार्ज में लालाजी बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और आखिरकार 17 नवंबर 1928 को इस वीर ने हमेशा के लिए आंखे मूंद ली। लाजपत राय ने उसी दौरान कह दिया था कि “मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी l"