कुल्लू में चोटियों या दर्रों पर ट्रैकिंग गतिविधियां प्रतिबंधित, आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2023 3:16 pm
मौसम को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
कुल्लू। ट्रैकिंग गतिविधियों का लुत्फ उठाने के इरादे से अगर आप हिमाचल आ रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कुल्लू जिला में आपका ट्रैकिंग का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला कुल्लू में ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए हैं। डीसी ने कहा कि ट्रैकिंग के शौकीन बर्फबारी के दौरान या उसके बाद जिले की चोटियों पर पर्वतारोहण के लिए आते हैं।
पिछले अनुभवों से पता चला है कि सर्दियों के मौसम के दौरान मौसम में तेजी से परिवर्तन होता रहता है, जिससे ट्रैकिंग करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग व पर्वतारोहण की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
आदेशों के अनुसार, कुल्लू जिला के अधिकार क्षेत्र में 3,500 मीटर से अधिक ऊंची किसी भी चोटियों या दर्रों पर ट्रैकिंग गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। पर्वतारोहण गतिविधियों को शुरू करने के इच्छुक टूर ऑपरेटरों और टीम लीडरों को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली के अलावा पुलिस अधीक्षक कुल्लू, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू और संबंधित एसडीएम को इसकी सूचना देनी होगी।
इसके साथ ही भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) की अनुमति लेनी जरूरी होगी। बता दें कि ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए कुल्लू घाटी प्रसिद्ध है और यहां ट्रैकिंग करते हुए कई लोग लापता हो जाते हैं। बर्फबारी में इनकी तलाश करना जोखिम भरा रहता है। इसी को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।