शिमला के बेमलोई क्षेत्र में आईजीएमसी के CMO के सरकारी आवास पर गिरा पेड़
ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 1:57 am
आवास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ
शिमला। हिमाचल में हालांकि पिछले कुछ दिन से बारिश से राहत मिली है, लेकिन अभी भी अलग-अलग क्षेत्र में भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला के बेमलोई क्षेत्र का है, जहां पर देवदार का एक पेड़ सरकारी आवास पर जा गिरा, जिसमें आवास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण राजधानी शिमला में काफी संख्या में पेड़ गिर गए थे और अभी भी कुछ स्थानों पर पेड़ मकान के ऊपर लटके हैं, जिन्हें कटवाने के लिए लोगों ने आवेदन भी किए हैं। आज शिमला के बेमलोई में एक पेड़ गिरने की घटना सामने आई, जिसमें जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आवास को काफी क्षति हुई है। घटना के वक्त लोग आवास के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही की किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह आईजीएमसी के सीएमओ (CMO) डॉ रत्न महेश नेगी का सरकारी आवास है।
शहर में अभी भी कई पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, जिन्हें तुरंत कटवाने की लोग मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने के काम में जुट गई है। आवास को फिलहाल खाली करवा दिया गया है और भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।