बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और जोगिंद्रनगर के बीच दौड़ी ट्रेन, ये है टाइमिंग
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2023 9:00 am
सुबह 6 बजे बैजनाथ पपरोला से चलेगी गाड़ी
कांगड़ा। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की छुक-छुक शुरू हो गई है। अभी बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और जोगिंद्रनगर के बीच ट्रेन दौड़ रही है। रेलवे मंडल फिरोजपुर ने इस बारे लिखित आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।
टाइमिंग की बात करें तो एक ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से सुबह 6 बजे चलेगी। गाड़ी 8 बजकर 15 मिनट पर कांगड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन कांगड़ा से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी।
दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। वहीं, एक ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से दोपहर 3 बजे चलेगी। शाम 5 बजकर 10 मिनट पर कांगड़ा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन कांगड़ा से शाम 6 बजे चलकर रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
जारी आदेशों के अनुसार ट्रेनें मझेहरा, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर, सुलह, परौर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी तथा कांगड़ा मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।
वहीं, एक ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर जोगिंदरनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जोगिंदरनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ-पपरोला पहुंचेगी। एक ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
दोपहर बाद 02: 35 बजे जोगिंदरनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जोगिंदरनगर से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और शाम 5 बजे बैजनाथ-पपरोला पहुंचेगी। गाड़ियां आहजू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।
वहीं, नूरपुर रोड से गुलेर अभी ट्रेन का टाइम टेबल तय नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि जनवरी पहले हफ्ते में नूरपुर रोड से गुलेर ट्रेन चल सकती है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news