त्रासदी की भेंट चढ़ा मंडी जल शक्ति भवन : असुरक्षित घोषित, करवाया खाली
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 1:41 pm
नई जगह बनाई जाएगी बिल्डिंग
मंडी। हिमाचल के मंडी में जल शक्ति भवन भी त्रासदी की भेंट चढ़ गया है। जल शक्ति विभाग के इस भवन को असुरक्षित हो गया है। इसमें कार्य करना खतरे से खाली नहीं है। इसके मध्यनजर भवन को खाली करवा दिया गया है।
प्रमुख अभियंता प्रोजेक्ट मंडी के दफ्तर को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पेज पर दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मंडी में नए जल शक्ति भवन बनाने के आदेश दे दिए हैं, जिसे रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल में इस बार बरसात ने काफी कहर ढाया है। अब तक 361 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग अभी भी लापता है। प्रदेश को अब तक 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक नुकसान हो चुका है।
अब तक करीब 2237 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जबकि करीब 9924 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। करीब 300 दुकानें बह गई जबकि 4783 गौशालाएं तबाह हो गई हैं।