शिमला में मंडरा रहे काले बादल, पर्यटकों की बढ़ा रहे धुकधुकी- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2023 5:13 pm
बर्फ के दीदार को राजधानी पहुंच रहे सैलानी
शिमला। राजधानी शिमला में पर्यटकों की नजर बादलों पर हैं। आसमान पर मंडरा रहे काले बादल पर्यटकों की धुकधुकी बढ़ा रहे हैं। बर्फबारी की आस में शिमला पहुंचे पर्यटकों को स्नोफॉल का इंतजार है। बर्फबारी की आस में पहाड़ों की रानी शिमला वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है। चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पर्यटक भारी तादाद में शिमला का रुख कर रहे हैं। आज भी राजधानी शिमला में बादल छाए हुए हैं, लेकिन शिमला में बर्फबारी न होने के कारण पर्यटक कुफरी का रुख कर रहे हैं।
शिमला से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी में पर्यटक बर्फ में अठखेलियां करते देखे जा सकते हैं। साथ ही इन पर्यटकों की आमद बढ़ने से कुफरी के घोड़ा चालकों के कारोबार में भी तेजी आई है। पर्यटक वादियों के हसीन नजारों और बर्फबारी के लिए नारकंडा भी जा रहे हैं।
वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ देखने के लिए हिमाचल प्रदेश में आए हैं। मौसम को देखकर लग रहा है कि उनका शिमला आना सफल हो गया है। पर्यटकों का कहना है कि शिमला का मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं, पर्यटकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की बहुत बड़ी देन है और लोगों को भी शिमला घूमने आना चाहिए।