मनाली में दिल्ली का पर्यटक 5 दिन से लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
ewn24news choice of himachal 02 Oct,2023 10:46 pm
डीएसपी क्षमा दत्त शर्मा के नेतृत्व में छेड़ा अभियान
मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में दिल्ली का पर्यटक लापता हो गया है। लापता पर्यटक राहुल रमेश को आखिरी बार 28 सितंबर को देखा गया था। लापता की खोज के लिए डीएसपी मनाली क्षमा दत्त शर्मा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन छेड़ा है।
उनकी टीम में एनडीआरएफ, एचपी एसडीआरएफ, आईटीबीपी और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स की बचाव टीम के कर्मी शामिल हैं।
एसएचओ मनाली के नेतृत्व में एसडीआरएफ के साथ पुलिस की एक अन्य खोज टीम ड्रोन की मदद से खोज करने के लिए जोगनी झरने की ओर निकली है। मनाली के जोगनी वॉटरफॉल के पास युवक की लास्ट लोकेशन मिली है। उसके दोस्तों को इस झरने के पास उसका फोन मिला है।
ऑपरेशन में एचपी पुलिस की कैनाइन यूनिट द्वारा सहायता की जा रही है। लापता व्यक्ति के मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा।
बता दें कि मनाली में एक ईवेंट में यह युवक दल के साथ आया था। इनका दल 28 सितंबर को भृगू लेक की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दल के बाकी सदस्य लौट आए, पर युवक नहीं लौटा।
अंदेशा है कि युवक कहीं रास्ता भटक गया है। लापता युवक दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है और बेंगलुरु में नौकरी करता है।