एक माह पहले ही पर्यटकों से गुलजार शिमला, कालका ट्रैक पर ट्रेनें पैक
ewn24news choice of himachal 19 Mar,2023 10:30 pm
सुहावने मौसम का खूब आनंद ले रहे पर्यटक
शिमला। हिल्स क्वीन शिमला में एक माह पहले ही पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। भारी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। 15 अप्रैल तक के लिए कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक हैं। मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने के कारण इस साल मार्च में ही शिमला में सैलानियों की चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गई है।
आमतौर पर समर टूरिस्ट सीजन शुरू होने के बाद 15 अप्रैल से शहर में सैलानियों की भीड़ बढ़ती है। इस साल मार्च में ही शिमला सैलानियों से गुलजार होना शुरू हो गया है। वीकेंड पर शिमला में 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो गई है।
वहीं, वीकेंड पर शिमला घूमने आए पर्यटक भी सुहावने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ना शुरू हो गया है, लेकिन शिमला में काफी ठंड हैं। यहां पर घूमने का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।