चिंतपूर्णी में खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के मामले में पंजाब के तीन युवक गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2023 11:56 pm
दुकान के शटर और दीवारों पर लिखे थे नारे
चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना जिला के चिंतपूर्णी में कुछ दुकानों और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिमाचल बनेगा खालिस्तान जैसे नारे लिखने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में पुलिस ने पंजाब से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों ने नारे लिखे थे और रात को होटल में ठहरे थे।
चिंतपूर्णी-तलवाड़ा बाईपास पर दुकानों और दीवारों पर खालिस्तान समर्थित उक्त नारे लिखे होने का मामला सामने आया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। चिंतपूर्णी और देहरा पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध युवकों की तरफ जांच बढ़ी।
पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा। आरोपी युवक हैरी (21) निवासी सुरजा, फूल चंद (26) व अरजिंदर सिंह (28) निवासी ढेसिया तहसील फिल्लौर जिला जालंधर हैं। पुलिस युवकों से पूछताछ में जुटी है।