हिमाचल में बारिश के आसार अभी नहीं, अगले 6 दिन तक साफ रहेगा मौसम
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 12:56 pm
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंड
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश के कोई आसार नहीं है। अगले 6 दिन तक मौसम साफ करने का ही अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है लेकिन पूरे प्रदेश में 8 अक्तूबर तक मौसम शुष्क बना रहने की आशंका है।
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। ऐसे में लोगों ने अभी से ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हालांकि दिन के समय कई मैदानी भागों में तापमान 30 डिग्री से पार पहुंच रहा है। कांगड़ा जिला में भी दिन के समय धूप खिल रही है जिसके चलते दोपहर में हल्की गर्मी का एहसास अभी भी है लेकिन सुबह और शाम ठंडक है।
अधिकतम तापमान की बात करें तो शिमला में 23.4, बिलासपुर 32.8, चंबा 26.2, भुंतर 31.0, केलांग 13.1, भरमौर 27.7, कांगड़ा 28.6, सुंदरनगर 30.5, मंडी 30.8, बरठीं 30.4, सोलन 27.5, रिकांगपिओ 24.3 और धौला कुआं में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 14.1, सुंदरनगर 17.7, भुंतर 15.9, कल्पा 7.8, धर्मशाला 17.2, ऊना 17.2, नाहन 20.1, केलांग 5.6, पालमपुर 15.5, सोलन 15.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 19.8, मंडी 16.6, बिलासपुर 21.4, चंबा 18.0, डलहौजी 14.0, जुब्बड़हट्टी 17.5, कुफरी 12.8, कुकुमसेरी 6.3, नारकंडा 11.6, रिकांगपिओ 11.9, धौला कुआं 22.8, बरठीं 19.0, मशोबरा 14.4, सराहन 13.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।