चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में बड़ा हादसा हुआ है। राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर डूंडेई के पास बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, 9 घायल हैं। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। दो ने मौके पर दम तोड़ा, एक की जान अस्पताल ले जाते रास्ते में हुई और चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसा वीरवार सुबह करीब 9 बजे हुआ है।
बता दें कि गुराड़ से एक बोलेरो सवारियां लेकर चंबा की तरफ आ रही थी। राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर डूंडेई के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बोलेरो में चालक सहित 13 लोग सवार थे।
इसमें दो ने मौके पर दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया। एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ा। घायलों में चार को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई । बाकियों को इलाज के लिए चंबा अस्पताल में दाखिल किया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोलेरो सवारियां लेकर गुराड़ से चंबा की तरफ जा रही थी। इस रूट पर बसें कम होने से लोग आवाजाही के लिए शेयरिंग टैक्सी का ही प्रयोग करते हैं। टैक्सी में सवार होकर उक्त लोग चंबा की तरफ आ रहे थे।
हादसे में सरला देवी (42) पत्नी प्रवेश निवासी सालवां डाकघर सामरा, सृष्ठा उर्फ पिंकी (41) पत्नी भगत राम निवासी बगोदी डाकघर सामरा और चमन सिंह (15) पुत्र ओंकार निवासी पुखरेड सामरा और महिंद्र सिंह (35) पुत्र भुटू राम निवासी बिंदला डाकघर राख की मौत हुई है। सरला देवी ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ा है। महिंद्र सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा।
वहीं, संजय कुमार (24) (चालक) पुत्र छांगा राम निवासी दबोटा डाकघर बकाण, सत्या देवी (62) पत्नी शक्ति प्रसाद निवासी खलेला, विद्या देवी (53) पत्नी जगदीश निवासी सनोटी, प्रवीण कुमार (29) पुत्र सरनो निवासी धुलाड़ा, अरुण (38) पुत्र प्रेम लाल निवासी नूरपुर कांगड़ा, हेम राज (43) पुत्र रसीलू राम निवासी कटला डाकघर सामरा, परस राम (60) पुत्र मुंशी राम निवासी ककेहल, विवेक कुमार (18) पुत्र नंद लाल निवासी ककेहल और पल्लवी (21) पत्नी कुलदीप कुमार निवासी धलाड़ा डाकघर सामरा घायल हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद चंबा सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।