कांगड़ा : 700 करोड़ रुपए का नुकसान, 1300 मकान क्षतिग्रस्त-400 पूरी तरह ध्वस्त
ewn24news choice of himachal 29 Aug,2023 3:13 pm
डिप्टी सीएम ने राहत एवं पुनर्वास समिति बैठक की अध्यक्षता की
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला को भी बरसात ने गहरे जख्म दिए हैं। जिले में करीब 700 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 1300 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें से 400 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। बरसात में 3000 लोगों का जीवन बचाया गया है। इसमें 500 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। यह जानकारी जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक में दी गई।
धर्मशाला में कांगड़ा जिला की जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मानसून में हुए नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहत एवं पुनर्वास के लिए सभी अधिकारी 24×7 तत्परता से कार्य करें, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। अभी तक चार करोड़ की राहत बांटी जा चुकी है। यह वक्त राजनीति का नहीं, दुख- दर्द बांटने का है।
बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा जिला के एक सप्ताह के दौरे पर थे। दौरे का मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान डिप्टी सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातचीत की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।