हिमाचल : क्या बरसात में ही कोटा खत्म, सर्दी में अब तक 100 फीसदी कम बारिश
ewn24news choice of himachal 08 Jan,2024 3:28 pm
2007 में माइनस 99 फीसदी कम बारिश हुई थी
शिमला। क्या इंद्रदेव ने बरसात में ही हिमाचल में बारिश का कोटा पूरा कर दिया है? वर्तमान हालात कुछ ऐसा ही ब्यां कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में जहां बारिश ने खूब कहर बरपाया, वहीं अब सर्दी के मौसम में प्रदेश सूखे की चपेट में आ गया है। सर्दी के मौसम में अभी तक प्रदेश में 100 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे पिछले 17 साल के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं।
इससे पहले 2007 में माइनस 99 फीसदी कम बारिश हुई थी। इस बार भी 8 जनवरी तक 100 फीसदी कम बारिश हुई है। पूरे जनवरी महीने में भी बारिश और बर्फबारी होने की कम ही संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 2004 के बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं। 2007 में जनवरी माह में माइन्स 99 फीसदी कम बारिश हुई थी, लेकिन इस मर्तबा जनवरी माह में अभी तक 100 फीसदी कम बारिश व बर्फबारी हुई है।
हिमाचल में जनवरी के आने वाले दिनों में भी बारिश- बर्फबारी की संभावना न के बराबर है। दिसंबर महीने में 85 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है, जिसके कारण किसानों बागवानों को खासा नुकसान हुआ है।
तापमान समान्य चल रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सुबह व शाम विजिबिलिटी कम होगी। बर्फबारी न होना जलवायु परिवर्तन का नतीजा है और गर्मी में ज्यादा गर्मी और बरसात में भारी बरसात भी इसी का असर है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news