'आदि पुरुष' फिल्म का विरोध, शिमला में थियेटर करवाए बंद-हनुमान चालीसा का पाठ
ewn24news choice of himachal 26 Jun,2023 4:20 pm
देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा ने दी चेतावनी
शिमला। फिल्म 'आदि पुरुष' को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। हिमाचल में भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। हिमाचल में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा ने भी सोमवार को रोष जताते हुए शिमला में दो थियेटर बंद करवा दिए। यही नहीं देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण मोर्चा के सुप्रीमो रुमित सिंह ठाकुर ने हिमाचल में अन्य थियेटर मालिकों से 48 घंटे के भीतर फिल्म उतारने को कहा है। रुमित सिंह ठाकुर ने दो टूक कहा कि अगर फिल्म नहीं उतारी तो हमें बंद करवानी आती है।
वहीं, देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा के सुप्रीमो रुमित सिंह ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्म 'आदि पुरुष' का विरोध जताने के साथ-साथ टूटीकंडी सिनेमा हॉल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हालांकि, सिनेमाघर में कल से ही आदि पुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई है। शिमला के शाही सिनेमाघर में भी फिल्म का विरोध किया।
रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि फिल्म में जो दृश्य और डायलॉग दिखाए गए हैं, वे हिंदू समाज के लोगों के लिए ठेस पहुंचाने वाले हैं, इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए। एक तरफ जहां अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बन रहा है, दूसरी तरफ भगवान श्री राम का और माता सीता का इन फिल्मों के माध्यम से अपमान और मजाक उड़ाया जा रहा है, जोकि सहन नहीं होगा। जब भी धार्मिक आस्थाओं पर आधारित कोई फिल्म बनी उसके लिए धर्मगुरुओं शंकराचार्य की कमेटी के गठन किया जाए, जो इनको पास करने की अनुमति दे। तभी फिल्में सिनेमा घरों में दिखाई जाए।
बता दें कि अरबों रुपये के बजट से बनी फिल्म आदि पुरुष बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है। आरोप है कि फिल्म में मर्यादापुरुषोत्तम राम के साथ और रामायण की मूल भावना के साथ मजाक किया गया है।
हिंदू संगठन फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।