हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ
ewn24news choice of himachal 07 Sep,2023 1:15 pm
ऊंचाई वाले इलाकों को मिलेगी बारिश से राहत
शिमला। हिमाचल के मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी अभी और सताने वाली है क्योंकि अगले कुछ दिन तक ज्यादा बारिश के आसार नहीं है। हिमाचल के सभी जिलों में 12 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मौसम ज्यादातर इलाकों में साफ ही बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ इलाकों में हल्की बारिश और थंडर स्टॉर्म की संभावना है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश में अब भी मानसून एक्टिव है। हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से 12 सितंबर तक राहत रहेगी।
डॉ. संदीप ने बताया कि अमूमन प्रदेश से मानसून की रुखसती 24 सितंबर तक होती है, लेकिन फिलहाल अभी मानसून के जाने के बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता। उन्होंने बताया कि 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक प्रदेश भर में 33 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जिला कांगड़ा, ऊना और चंबा में सामान्य बारिश हुई है, जबकि लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई।
वहीं, सोलन में 100 फीसदी, शिमला में 90 फीसदी और बिलासपुर में 80 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई। 5 सितंबर को लाहौल स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी की वजह से जिला के तापमान में 5 से 10 डिग्री तक की गिरावट आई है।
वहीं, जिला कांगड़ा में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से दो डिग्री तक तापमान गिरा। अन्य जिलों में तापमान सामान्य रिकॉर्ड किया जा रहा है।