बैजनाथ पपरोला से नूरपुर रोड के सुबह 6 और दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन चलेगी। नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए भी सुबह 6 बजे और दोपहर अढ़ाई बजे ट्रेन रवाना होगी।
बैजनाथ-पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर ट्रेन 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से भी 6 बजे निकलकर ट्रेन 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
फिर दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से ट्रेन नूरपुर रोड के लिए निकलेगी और रात 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलते वाली ट्रेन रात आठ बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 7 बजकर 1 मिनट पर ज्वाली, 7 बजकर 47 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 17 मिनट पर गुलेर और 8 बजकर 50 मिनट पर ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी।
यही ट्रेन सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 9 बजकर 28 मिनट पर कांगड़ा और 9 बजकर 36 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही 10 बजकर 04 मिनट पर नगरोटा बगवां, 10 बजकर 15 मिनट पर चामुंड मार्ग और साढ़े 10 बजे पालमपुर पहुंचेगी।
वहीं, नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलने वाली ट्रेन की बात करें तो 3 बजकर 31 मिनट पर जवाली, 4 बजकर 08 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 4 बजकर 38 मिनट पर गुलेर, 5 बजकर 10 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 5 बजकर 34 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 58 मिनट पर कांगड़ा और 6 बजकर 6 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, शाम 6 बजकर 36 मिनट पर नगरोटा बगवां, 6 बजकर 45 मिनट पर चामुंडा मार्ग और 7 बजकर 25 मिनट पर पालमपुर पहुंचेगी।
बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 6 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 7 बजकर 20 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 7 बजकर 30 मिनट पर नगरोटा बगवां, 7 बजकर 59 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 8 बजकर 15 मिनट पर कांगड़ा, 8 बजकर 24 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 8 बजकर 45 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 9 बजकर 28 मिनट पर गुलेर, 9 बजकर 56 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 10 बजकर 44 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।
बैजनाथ पपरोला से दोपहर बाद 3 बजे चलने वाली ट्रेन 3 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 4 बजकर 18 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 4 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा बगवां, 4 बजकर 55 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 5 बजकर 10 मिनट पर कांगड़ा, 5 बजकर 35 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 54 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 6 बजकर 35 मिनट पर गुलेर, 7 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 14 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।
नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए 11 मई से ट्रेन शुरू होने का खुलासा ewn24 news choice of Himachal ने पहले ही कर दिया था।
पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर 8 मई, 2024 को नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ था। खाली पांच डिब्बों के साथ ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए रवाना हुई थी।
इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई। हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है।
बता दें, जोगिंदरनगर, बैजनाथ पपरोला, कोपड़ लाहड़ ट्रक पर ट्रेन चल रही है। इससे आगे नूरपुर रोड तक ट्रेन काफी अरसे से बंद पड़ी है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था।