मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया तत्कालिक पूर्वानुमान
शिमला। हिमाचल में अगले करीब दो घंटे में विभिन्न क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, तूफान, ओलावृष्टि औऱ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 6 बजे का तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। पूर्वानुमान की अवधि रात 9 बजे तक है।
पूर्वानमान के तहत सोलन, बिलासपुर, शिमला और मंडी में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने, बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
वहीं, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, किन्नौर, ऊना, लाहौल स्पीति और कुल्लू में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, तूफान की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
बता दें कि हिमाचल मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार 20 जून को भी हिमाचल में मौसम खराब रह सकता है।
देहरा में SP और SE ऑफिस खोलने की मंजूरी पर जयराम ठाकुर की बड़ी बात- पढ़ें खबर