शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बैंच ने पर्यटन विकास निगम की रिव्यू पिटिशन पर बड़ी राहत दी है।
खंडपीठ ने सिंगल बैंच के निगम के घाटे में चल रहे होटल बंद करने के आदेशों पर रोक लगाई है। इस फैसले के बाद निगम के सभी होटल पहले की तरह चलते रहेंगे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी।
दरअसल, हिमाचल हाईकोर्ट ने निगम के 18 होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे। बीते शुक्रवार को HPTDC के आग्रह पर हाईकोर्ट ने 18 में से 9 होटल 31 मार्च तक खुला रखने की मोहलत दे दी थी लेकिन 9 अन्य होटल को लेकर संशय बना हुआ था।
इसके खिलाफ निगम ने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की। इस पर कोर्ट ने आज बड़ी राहत दी है।