धर्मशाला। कांगड़ा जिला में 8वीं, 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए रोजगार का मौका है। जिला में हेल्पर और ऑपरेटर के 479 पदों पर भर्ती होगी।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि लेबरनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बंगलुरु द्वारा हेल्पर और ऑपरेटर के 479 पद जिला कांगड़ा के लिए अधिसूचित किए गए हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं व आईटीआई पास है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। कंपनी के द्वारा 15 से 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 28 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा में सुबह 10 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही लेबरनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9877677903 पर संपर्क किया जा सकता है।