शिमला। हिमाचल में अधिकतम तापमान 46 पार हो गया है। 29 मई को हमीरपुर के नेरी का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, ऊना जिला का 46 डिग्री दर्ज किया है। बिलासपुर का 44.5, हमीरपुर का 43.8, धौला कुआं का 43.2 व बरठी का 42.4 डिग्री रहा है।
कांगड़ा का 41.6, मंडी का 41.0, सुंदरनगर का 40.5, बजौरा का 39.3, भुंतर का 38.3, धर्मशाला का 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
डलहौजी का 28.2, चंबा का 38.5, केलांग का 19.9, मनाली का 29.5, सेयोबाग का 25.9, सैंज का 26, शिमला का 31.7, जुब्बड़हट्टी का 36.5, कसौली का 34.4, कुफरी का 26.2, सोलन का 38, नाहन का 39.3, कल्पा का 25.3 और रिकांग पिओ का 31.9 डिग्री दर्ज किया गया है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 30 मई के बाद प्रदेश में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
इससे मध्य व ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पर अभी तक सूरज आग उगल रहा है और प्रचंड गर्मी पड़ रही है।