ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य अनु महाजन ने की और कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी रंजीव ठाकुर पर मनीष ठाकुर की देखरेख में हुआ।
समापन के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा गांव में एक सद्भावना रैली निकाली गई व लोगों से यह अपील की गई कि हमें आपसी भाईचारा बना कर रखना चाहिए अर्थात मत, पंथ संप्रदाय भाषा संस्कृति क्षेत्र के आधार पर एक दूसरे के साथ किसी भी तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर स्वयंसेवकों द्वारा दान भी एकत्रित किया गया। दान के माध्यम से एकत्रित की गई राशि नेशनल सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान दिल्ली को भेजी गई।
19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर नेशनल सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठा के द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल में किया गया जैसे भाषाई एकता दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, सांस्कृतिक एकता दिवस, झंडा दिवस, सांप्रदायिक सद्भावना दिवस। इस सप्ताह में बच्चों ने नारा लेखन, पेंटिंग में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल में गांव को सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रेरित किया।