हिमाचल : बोर्ड परीक्षाओं के लिए 24 स्कूलों में अस्थाई परीक्षा केंद्र बनाए-पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 02 Jan,2024 6:04 pm
परीक्षाओं के संचालन से पूर्व औपचारिकताएं करनी होंगी पूरी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में संचालित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए अस्थाई परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
बोर्ड ने 24 स्कूलों में अस्थाई परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 18 मैट्रिक और 12वीं व 6 मैट्रिक के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि नियमानुसार उक्त स्कूलों को परीक्षाओं के संचालन से पूर्व परीक्षा केंद्र सृजन संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र शुल्क/कम परीक्षार्थी शुल्क भी अदा करना होगा। स्कूलों के नाम लिस्ट में देखें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news