सुंदरनगर बस हादसा : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चालक से वीडियो कॉल पर जाना हाल
ewn24news choice of himachal 12 Aug,2023 1:03 pm
हादसे में चालक-परिचालक सहित कुल 13 लोग घायल
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह HRTC की सुंदरनगर डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कांगू-डैहर मार्ग पर सड़क धंसने के कारण शिमला जा रही HRTC की बस खाई में चली गई। हादसे में चालक-परिचालक सहित कुल 13 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से 5 घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वीडियो कॉलिंग के जरिए HRTC बस के चालक सुनील कुमार से बातचीत की। मुकेश अग्निहोत्री ने चालक, परिचालक और सभी यात्रियों का हालचाल जाना साथ ही हादसे की भी जानकारी ली।
पुलिस चौकी डैहर से मिली जानकारी के अनुसार बस सुबह 5:00 बजे सुंदरनगर से रवाना हुई थी। इसके कुछ ही देर बाद ये हादसा पेश आया है। पुलिस चौकी में करीब सवा पांच बजे हादसे की जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।