सूचना लीक में पाया दोषी तो होगी कार्रवाई
शिमला। सुक्खू सरकार ने एक और फरमान जारी किया है। यह फरमान सचिवालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है। इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।
जारी सर्कुलर में सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की गोपनीयता का ख्याल रखने की हिदायत दी है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की बात कही है।
सर्कुलर में लिखा गया है कि सचिवालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में अत्यधिक सावधानी बरतें। यदि भविष्य में सरकार द्वारा निर्णय लेने की प्रक्रिया के दौरान कोई अधिकारी/कर्मचारी सूचना लीक करने आदि में संलिप्त पाया जाता है, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">