गुजरात भ्रमण पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के छात्र, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया अवलोकन
ewn24news choice of himachal 29 Oct,2023 3:51 am
सांसद भारत दर्शन योजना के तहत पहुंचा है दल
शिमला। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व 2 अध्यापकों का दल गुजरात भ्रमण पर पहुंचा है। भारत दर्शन के तीसरे दिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के छात्रों ने केवड़िया में विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया।
सांसद भारत दर्शन की इस यात्रा के बारे में बताते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 छात्र और एक से श्रेष्ठ के 2 अध्यापक सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात भ्रमण पर हैं। होनहारों का ये दल आज केवड़िया पहुंचा, जहां सबसे पहले इन छात्रों ने विश्वप्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया।
छात्रों को यहां से अपने भीतर एकता की भावना को बनाए रखने, अपनी विरासत पर गर्व करने व भारत मां के अमर सपूतों पर अभिमान करने की शिक्षा मिली है।भारत दर्शन के मेधावियों ने अमूल प्लांट का भ्रमण कर बटर बनने, दूध का प्रोसेस, बटर प्लांट, पैकेजिंग फिल्म प्लांट एवं ऑटोमेटिक रोबोटिक स्टोरेज जैसी कई चीजें देख कर सहकारिता के गुर सीखे।