SAIL में 244 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की यह लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 27 Mar,2023 1:09 pm
एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के भरे जाएंगे पद
नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। करीब 244 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार sailcareers.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 15 अप्रैल है। इससे पहले आवेदन कर लें।
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सलाहकार (Consultant) के 10 पद भरे जाने हैं। मेडिकल ऑफिसर (MO) के 3, मेडिकल ऑफिसर (OHS) के 3 पद भरे जाने हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्नोलॉजी (Environment) के 3, असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के चार, ऑपरेटर कम टेक्निकल ट्रेनी के 87, माइनिंग फोरमैन के 9, सर्वेयर के 6, माइनिंग मेट के 20, अटेंडेंट कम टेक्निकल ट्रेनी (हैवी मोटर व्हीकल) के 34, Mining Sirdar के 50 और अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी इलेक्ट्रीशियन के 8 पद भरे जाने हैं। यह पद विभिन्न यूनिट में भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं, एमबीबीएस, बीई/बीटेक, डिप्लोमा आदि है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियन नोटिफिकेशन ध्यान से देखें। एग्जीक्यूटिव पोस्ट(E-3 एंड E-1) के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 700 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/डिपार्टमेंट/ईएसएम अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए लगेंगे। ग्रेड S-3 के लिए 500 और 150, ग्रेड S-1 के लिए 300 और 100 रुपए शुल्क लगेगा। अधिक जानकारी के लिए SAIL की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।