20 दिसंबर शाम पांच बजे तक भेजें अभ्यावेदन
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (टियर- I) 2022 (Combined Graduate Level Examination Tier-I 2022) की कैंडिडेट रिस्पांस शीट सहित अस्थाई उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने 01 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 का टियर-I देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
कैंडिडेट रिस्पांस शीट सहित अस्थायी उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लिंक में लॉगिन कर सकते हैं।
अस्थायी उत्तर कुंजियों के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो तो 17 दिसंबर शाम पांच बजे से 20 दिसंबर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है। इसके लिए सौ रुपए प्रति प्रश्न/ उत्तर शुल्क देना होगा। 20 दिसंबर को सायं 5 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अपने संबंधित रिस्पांस शीट्स का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">