हिमाचल में गोबर खरीद के लिए मार्केट में आएगी स्पेशल बोरी, सैंपल तैयार
ewn24news choice of himachal 07 Dec,2023 6:50 pm
पहली जनवरी से पशुपालकों से खरीदना होगा शुरू
ऋषि महाजन/नगरोटा सूरियां। हिमाचल में गोबर खरीदने के लिए मार्केट में स्पेशल बोरी आएगी। इसका सैंपल भी तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने जवाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। जनसभा को संबोधित करते हुए चौधरी चंद्र कुमार ने ऐलान किया कि पहली जनवरी से गोबर खरीद शुरू की जाएगी। गोबर कच्चा नहीं बल्कि खाद के रूप में लिया जाएगा। गोबर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बोरी का सैंपल बना लिया है और जल्द ही बोरी मार्केट में आएगी।
गोबर से आर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी, जिसे सरकारी उपक्रम हिमफेड के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस खाद का उपयोग कृषि व बागवानी विभाग के फार्मों में भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बागवानी व सेब बाहुल्य क्षेत्रों में भी इस खाद की बिक्री कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा आर्गेनिक खाद से फसल तैयार करने वाले किसानों को चिन्हित करने के साथ उनसे ऊंची कीमतों पर फसलों को खरीदा जाएगा।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की 10 गारंटियों में 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का भी वादा था। सरकार बनने को एक साल होने वाला है, लेकिन वादा पूरा नहीं हो पाया था। विपक्ष भी कांग्रेस पर इसको लेकर निशाना साधते आया है। अब गोबर खरीद की रूपरेखा तैयार कर ली है।