पालमपुर MC वार्ड नंबर दो का चुनाव निरस्त, मतदाता सूची निरीक्षण को उपलब्ध
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 1:10 pm
20 से 25 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां
पालमपुर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया बताया कि पालमपुर निगम निगम वार्ड नंबर-2 के चुनाव को मंडलायुक्त न्यायालय धर्मशाला ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि राधा सूद पत्नी गोपाल सूद की चुनाव याचिका पर मंडलायुक्त न्यायालय धर्मशाला ने अपने फैसले में वार्ड-2 के चुनाव को निरस्त करार दिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के आदेशों पर नगर निगम पालमपुर के वार्ड -2 की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण होना है। उन्होंने कहा कि 18 मार्च 2023 को मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन कर दिया गया है और मतदाता सूची एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची 20 से 25 मार्च तक लोग अपने दावे और आपत्तियां पुनरीक्षण प्राधिकरण के समक्ष निर्धारित प्रपत्र पर कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दावों और आपत्तियों का निपटारा करने की तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई। इसके अतिरिक्त, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावों और आपत्तियों को 3 अप्रैल 2023 तक निर्धारित प्रपत्र पर किया जा सकता है। जबकि इन दावों और आपत्तियों को 5 अप्रैल 2023 का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।