वायरल वीडियो पर SP कुल्लू का कड़ा संज्ञान, DSP को सौंपी जांच
ewn24news choice of himachal 19 Jan,2023 6:14 pm
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
कुल्लू।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर कुल्लू मोहन लाल रावत को सौंपा गया है। डीएसपी को मामले की जल्द जांच कर रिपोर्ट एसपी ऑफिस में सौंपने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कुल्लू के बंजार क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस थाना बंजार की टीम पुराने बस स्टैंड पर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों का चालान कर रही है। इसी दौरान एक युवक को भी बिना हेलमेट बाइक चलाते रोका गया। वीडियो में युवक विरोध जता रहा है कि एक अन्य स्कूटी सवार को पुलिस ने जाने दिया। उसने भी हेलमेट नहीं पहना था। यह सुनकर पुलिस कर्मी गुस्सा हो गए और युवक को अपना काम करने की नसीहत दी।