ऋषि महाजन/नूरपुर। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) की चैप्टर डिवीजन एडवाइजरी कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। इसमें 9 सदस्य शामिल किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश की स्टेट कन्वीनर मालविका पठानिया को समिति का चेयरमैन बनाया गया है।
नागालैंड की कन्वीनर सेंटीला टी. यांगर, धर्मशाला चैप्टर के कन्वीनर डॉ. दीपेन्द्र शर्मा, भुवनेश्वर चैप्टर के अनिल कुमार धीर, उत्तराखंड की इंचार्ज कन्वीनर अंजलि भारथरी रवि, अनंतपुर चैप्टर के रामाकुमार सदस्य होंगे।
वहीं, बागलकोट चैप्टर के डॉ. अरुण टी. मिस्किन, ललितपुर चैप्टर के संतोष कुमार शर्मा को सदस्य बनाया गया है। ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) अरविंद शुक्ला को समिति का कन्वीनर नियुक्त किया गया है।
समिति का काम चैप्टर्स की भूमिका और गतिविधियों की समीक्षा करना होगा। साथ ही INTACH के उद्देश्यों के अनुसार उन्हें दिशा देना और सदस्यता बढ़ाने के उपाय सुझाना होगा। समिति यह भी देखेगी कि प्रोफेशनल्स की विशेषज्ञता का बेहतर उपयोग कैसे हो सकता है।
देश और विदेश में नए चैप्टर खोलने और पुराने बंद करने के नियमों पर भी समिति सलाह देगी। साथ ही उप-चैप्टर, सैटेलाइट चैप्टर और गोद लिए गांवों में विस्तार की योजना भी बनाएगी।
समिति यह सुनिश्चित करेगी कि सभी चैप्टर 2013 की गाइडलाइन के अनुसार काम करें। वित्तीय नियमों का पालन करें और समय पर वित्तीय रिपोर्ट जमा करें। समिति यह भी देखेगी कि चैप्टर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर कैसे बनें। इसके लिए CSR और अन्य स्रोतों से फंड जुटाने के उपाय सुझाएगी।
जो चैप्टर वित्तीय या प्रशासनिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी समिति करेगी। जो चैप्टर निष्क्रिय हो चुके हैं, उन्हें फिर से सक्रिय करने के उपाय भी सुझाए जाएंगे। समिति को चैप्टर से जुड़े किसी भी अन्य विषय पर सलाह देने का अधिकार होगा।