कांगड़ा। मंदिर बाजार कांगड़ा में चोरी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को कांगड़ा पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को पुलिस ने कांगड़ा से धरा है। वह अपने किसी दोस्त से मिलने आया था, उसी वक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बता दें कि कांगड़ा पुलिस ने 04 अप्रैल 2025 को लेफ्टिनेंट चंद्र मोहन बहल के घर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इसमें आरोपी अब्बू को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में सह आरोपी यानी नितीश बहल (30) तब से फरार चल रहा था और चोरी में मुख्य रूप से शामिल था।
यह वही व्यक्ति है, जिसने कांगड़ा के अब्बू के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई और अपने ही घर में चोरी की और लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। यह नशे का आदी है और जमानत पर जेल से बाहर आया था।
जैसे ही वह बाहर आया, कुछ ही दिनों में उसने अपने ही घर में चोरी की और फिर फरार हो गया। कांगड़ा पुलिस की टीम तब से ही उसके ठिकानों की तलाश कर रही थी और उसे कांगड़ा से ही दबोच लिया, जब उन्हें पता चला कि वह कांगड़ा में अपने किसी दोस्त से मिलने आया हुआ है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।