हिमाचल में बर्फबारी-बारिश का दौर शुरू : बर्फ से ढकी चोटियां, प्रदेश में शीतलहर
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2022 11:31 am
शिमला। हिमाचल में बर्फबारी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में देर रात से ही बर्फबारी हो रही है। केलंग और अटल टनल के पास एक इंच तक बर्फ जम चुकी है। वहीं लाहौल स्पीति की सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है, जिससे सफर खतरनाक हो सकता है।
प्रदेश भर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। शिमला में देर रात से ही है हल्की बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए आज बर्फबारी व बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर प्रदेश भर में दिखना भी शुरू हो गया है।
शिमला का न्यूनतम तापमान 8.0, जबकि शिमला के नारकंडा में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया की पश्चिम विक्षोभ का असर आज के दिन ही रहेगा कल से मौसम साफ है, लेकिन इस दौरान शीतलहर बढ़ेगी।