शिमला : एक दिन की ब्रेक के बाद फिर बर्फबारी शुरू, रिज पर झूमे पर्यटक
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2024 2:02 pm
लोगों ने नाच-गाकर खूब की मस्ती
शिमला। एक दिन ब्रेक के बाद शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार आज से 5 फरवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है। आज यानी तीन फरवनी और कल चार फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट जारी किया है।
शिमला में जैसे ही बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो रिज पर पर्यटक खुशी से झूम उठे। पर्यटकों ने नाच-गाकर बर्फबारी का स्वागत किया। रिज पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाते हुए नजर आए। शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पहली बार इस तरह की बर्फ गिरते हुए देख रहे हैं। शिमला का ट्रिप सफल हो गया है।
ताजा बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में कड़ाकेदार ठंड पड़ रही है। 2 दिन पहले ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली थी और अब एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है।
प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 4 एनएच सहित 504 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं, जबकि कई क्षेत्रों में बिजली और पानी भी गुल है। हालांकि लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है और 250 मशीन बर्फबारी हटाने के लिए लगाई गई है। फिलहाल 5 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।