शिमला की चोटियों पर हिमपात : कुफरी, नारकंडा व हाटू पीक पर बिछी सफेद चादर
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 2:02 pm
रिज व माल रोड पर सुबह से चल रहा बारिश का दौर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश-बर्फबारी का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला प्रदेशभर में जारी है। शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है वहीं निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।
शिमला की बात करें तो राजधानी में रिज व माल रोड पर सुबह से बारिश का दौर चल रहा है, वहीं ऊपरी इलाकों जैसे कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, हाटू पीक, मतियाना आदि में हिमपात हो रहा है।
खड़ा पत्थर और नारकंडा में तीन से चार इंच, जबकि कुफरी में 2 इंच हिमपात हुआ है। बर्फबारी के चलते शिमला-रामपुर हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं, शिमला में बारिश और बर्फबारी की खबर से पर्यटन कारोबारी और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। चोटियों पर बर्फबारी से किसान-बागवान काफी खुश हैं क्योंकि लंबे समय के बाद उनका इंतजार खत्म हुआ है।
उधर, शिमला में भी पर्यटन कारोबारी खुश हैं क्योंकि मौसम बदलने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की भी उम्मीद है।
शिमला घूमने आए सैलानी बारिश के बाद का नजारा देखकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, रिज और माल रोड पर बर्फबारी का इंतजार अभी भी पर्यटक कर रहे हैं लेकिन सुहावने मौसम को देखकर उनके चेहरे खिल उठे हैं।
पर्यटकों का कहना है कि बारिश के बाद हिल्स क्वीन और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है अब बस यहां बर्फ पड़ जाए तो उनका सपना पूरा हो जाएगा।