SMC टीचर को रास न आई मानदेय बढ़ोतरी, सोमवार से कक्षाओं का "बहिष्कार"
ewn24news choice of himachal 17 Feb,2024 5:53 pm
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बजट पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री ने एसएमसी (SMC) शिक्षकों का 1900 रुपए मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया। एसएमसी अध्यापक मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर बिलकुल भी खुश नजर नहीं आए।
एसएमसी (SMC) शिक्षकों का कहना है कि वे नियमितीकरण की मांग को लेकर 27 तारीख से निरंतर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और 8 तारीख से निरंतर पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं।
छात्रों की परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू होगी। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है और हजारों स्कूलों में परीक्षा करवाने के लिए अध्यापक नहीं है लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है।
बजट में एसएमसी (SMC) शिक्षकों के मानदेय में 1900 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। इसका हम विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति का निर्माण किया जाए।
एसएमसी अध्यापक संघ प्रवक्ता निर्मल ठाकुर निर्मल ठाकुर ने कहा कि विरोध स्वरूप एसएमसी शिक्षक 19 फरवरी 2024 से पूर्ण रूप से कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। सभी अध्यापक अपने परिवार सहित विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
एसएमसी (SMC) शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने हमें 12 फरवरी को बुलाया था और हमें ये आश्वासन दिया था कि कैबिनेट सब कमेटी द्वारा फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई है जो 14 फरवरी कैबिनेट में जाएगी।
14 फरवरी की कैबिनेट में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। हमें उम्मीद थी 17 फरवरी को बजट में जरूर हमारे लिए उचित फैसला होगा लेकिन मात्र मानदेय बढ़ाकर ही सरकार ने इतिश्री कर ली है।