मणिकर्ण हुड़दंग मामला : कुल्लू पहुंची SIT, कब्जे में ली CCTV फुटेज
ewn24news choice of himachal 11 Mar,2023 7:26 pm
डीजीपी मधुसूदन को बनाया गया है चेयरमैन
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी हुड़दंग मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम कुल्लू पहुंचते ही जांच में जुट गई है। टीम ने CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी SIT की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एसआईटी टीम की अगुवाई हिमाचल पुलिस की मंडी रेंज के डीजीपी मधुसूदन कर रहे हैं। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर को एसआईटी सदस्य बनाया गया है। अब तक इस मामले की जांच कुल्लू पुलिस कर रही थी लेकिन अब एसआईटी ने अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
बता दें कि कि 5 मार्च को पंजाब के युवकों की बीते रविवार की रात मणिकर्ण में स्थानीय लोगों से युवकों से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई थी। लेकिन बाद में ये बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद पंजाब के युवकों ने मारपीट की और दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डाली थी। इस घटना में कुछ लोग भी घायल हुए थे। जिसके बाद हिमाचल सरकार और पुलिस ने पंजाब के युवकों की ओर से मणिकर्ण में मचाए गए हुड़दंग को बेहद गंभीरता से लिया।
घटना के अगले ही दिन हिमाचल के डीजीपी ने इस मामले में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से खुद बात की थी। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने इस पूरे मामले में हिमाचल पुलिस को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया था।
वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट भी मणिकर्ण और मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब के टूरिस्टों की ओर से की जाने वाली मारपीट और उत्पात का संज्ञान ले चुका है। हाई कोर्ट इस मामले में प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस अफसरों से जवाब तलब कर चुका है।