सिरमौर : चूड़धार में भारी बर्फबारी : हरिपुरधार में भी बिछी सफेद चादर
ewn24news choice of himachal 01 Feb,2024 3:33 pm
बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ा
हरिपुरधार। सिरमौर जिला का सूखा भी लंबे इंतजार के बाद खत्म हुआ। गुरुवार को नौहराधार व हरिपुरधार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इसी के साथ शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में भी हिमपात हुआ है। चूड़धार में गुरुवार सुबह तक करीब एक फुट ताजा बर्फबारी हुई है।
बुधवार रात से ही नौहराधार व हरिपुरधार में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। हरिपुरधार में करीब दो इंच, नौहराधार के चाबधार, कुदोंन, जौ का बाग में करीब तीन इंच हिमपात दर्ज किया गया है।
बर्फबारी के बाद इलाके के तापमान में भारी गिरावट आई है। सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी से किसान-बागवान भी बेहद खुश हैं।