सिरमौर : छठ पूजा से पहले नहाने उतरा युवक यमुना नदी में डूबा
ewn24news choice of himachal 20 Nov,2023 6:31 pm
युवक की तलाश में जुटे हैं गोताखोर
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में छठ पर्व पर दुखद हादसा पेश आया है। छठ पूजा के लिए पहुंचा एक युवक यमुना नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर नदी में डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र उदेश शर्मा निवासी मंगनमा जिला सहरसा बिहार सोमवार सुबह छठ पूजा करने यमुना नदी के पास पहुंचा था। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले मनीष नदी में नहाने के लिए उतर गया। देखते ही देखते मनीष गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
जब मनीष काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो मौके पर अन्य लोग उसकी तलाश करने लग गए। उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और गोताखोर युवक की नदी में तलाश में जुट गई। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि युवक पांवटा साहिब के रामपुर घाट में स्थित जियोन लाइफ साइंस फार्मा में काम करता था। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।