कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 29 Aug,2023 2:19 am
अवैध रूप से यात्रा करने के मामले आने के बाद लिया फैसला
कुल्लू। ग्लेशियर होने के खतरे और खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव के मार्ग पर यात्रा को स्थगित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद यह जानकारी में आया है कि इस मार्ग पर कुछ श्रद्धालु अवैध रूप से यात्रा कर रहे हैं। इस मार्ग को आगामी आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है, ताकि किसी भी अनहोनी घटना घटित न हो।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए श्रीखंड महादेव के मार्ग को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। आदेश की अवहेलना पर गंभीरता से निपटा जाएगा।