बोला-जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था
नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा दिया है। रिमांड अवधि खत्म होने पर आज आरोपी की दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी हुई। आफताब ने सुनवाई के दौरान जज के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
उसने जज के सामने कहा कि जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी कि जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। उसने कोर्ट में यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। जहां उसने शव के टुकड़े फेंके, उन जगहों की जानकारी दी है। वारदात को काफी समय हो गया है, ऐसे में वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है।
अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है। पर नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होता है। इसके लिए भी कोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ती है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है।
बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुरुग्राम में सबूत जुटाए गए हैं। वहीं, श्रद्धा के शव के बाकी टुकड़े भ ढूंढे जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि जबड़ा श्रद्धा का है। इसका पता डेंटिस्ट लगाएगा। डेंटिस्ट जबड़े की जांच में जुट गए हैं।
पूछताछ में आफताब ने बताया कि आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की डीएलएफ फेज 3 की झाड़ियों में फेंका है.। वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंका था। 18 नवंबर को दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी। सबूत को जांच के लिए भेजा गया है।
मैदानगढ़ी का तालाब भी खाली करवाने का काम किया जा रहा था, पर उसे रोकना पड़ा। इसमें सीवर का पानी गिर रहा है। तालाब से 1 लाख लीटर पानी खाली निकलवाया था, सीवर से पानी आने के चलते तालाब फिर से उतना ही भर गया। पुलिस गोताखोरों की मदद लेने पर विचार कर रही है।