कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में भराड़ीघाट जिला सोलन के दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है। दुकानदार का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। बता दें कि लोगों ने शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर घाट के पास खड्ड किनारे स्थित काली माता मंदिर पुराना कांगड़ा के पास आम के पेड़ से शव लटका देखा।
शव देखकर लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई। मामले की सूचना कांगड़ा पुलिस स्टेशन और डीएसपी कांगड़ा को दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर आम के पेड़ से व्यक्ति के शव को उतारा गया।
व्यक्ति के पास मौजूद कागजों से उसकी पहचान अशोक सोनी (41) निवा्सी भराड़ी घाट अर्की सोलन के रूप में हुई। व्यक्ति भराड़ी घाट में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था। उसके परिजन नम्होल में रहते हैं। पुलिस ने अशोक सोनी के परिजनों को मामले की सूचना दी गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया। सूचना मिलने के बाद अशोक सोनी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
परिजनों के अनुसार विगत दिन व्यक्ति बाइक घर पर छोड़कर ही निकला था और घर वालों को बोला था कि किसी काम से जा रहा हूं। परिजनों ने किसी पर किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है।
हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने इतनी दूर आकर यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अशोक सोनी पहले ज्वेलरी दुकान करता था। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक के धंधे में आया।
कुछ दिनों से परेशान था। व्यक्ति कांगड़ा किसी काम से नहीं आया हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भराड़ीघाट से बस में बैठकर कांगड़ा पहुंचा होगा और काली माता मंदिर के पास आम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी होगी।