शिमला। हिमाचल में नवंबर माह में अब तक जीरो फीसदी बारिश हुई है।
बिलासपुर में नवंबर माह में अब तक सामान्य बारिश 7.3, चंबा में 22.6, हमीरपुर में 5.2, कांगड़ा में 8.2, किन्नौर में 8.7, कुल्लू में 16.6, लाहौल स्पीति में 12.3, मंडी में 8.4, शिमला में 8.4, सिरमौर में 4.5, सोलन में 7.3 और ऊना में 5.1 मिलीमीटर है। इसकी एवज में सभी जिलों में जीरो मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 21 नवंबर की अपडेट के अनुसार 23 नवंबर, 2024 को लाहौल स्पीति जिलों और चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। अगले सात दिन के दौरान राज्यों के बाकी हिस्सों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा।
अगले 1-2 दिन के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 3-4 दिन के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
23 नवंबर की देर रात के समय व 24 और 25 नवंबर की सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) और सुंदरनगर के जलाशय क्षेत्रों के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है।
21 नवंबर यानी आज की देर रात के समय व 22 नवंबर की सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध और सुंदरनगर के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।