शिमला विंटर कार्निवल : पांचवा दिन चंबा, मंडी, सिरमौर व शिमला जिला के कलाकारों के नाम
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2023 12:49 am
गेयटी थियेटर में शाम-ए-कव्वाली का आयोजन
शिमला। शिमला विंटर कार्निवल के पांचवें दिन जिला चंबा, मंडी, सिरमौर और शिमला के सांस्कृतिक दलों ने लोगों का मनोरंजन किया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ लोक गायिका मनसा पंडित, स्वर साधना कला मंच शिमला, एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल पंजाब और कालबेलिया नृत्य राजस्थान का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया।
इसके अलावा, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में शाम-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें रूहदारी कव्वाल ने अपनी कव्वालियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इसके अलावा विंटर कार्निवल में आज वॉइस ऑफ शिमला के चयनित प्रतिभागियों ने भी प्रस्तुति दी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news